आए हैं मीर मुँह को बनाएआए हैं मीर मुँह को बनाए..आए हैं मीर मुँह को बनाए जफ़ा से आजशायद बिगड़ गयी है उस बेवफा से आजजीने में इख्तियार नहीं वरना हमनशींहम चाहते हैं मौत तो अपने खुदा से आजसाक़ी टुक एक मौसम-ए-गुल की तरफ़ भी देखटपका पड़े है रंग चमन में हवा से आजथा जी में उससे मिलिए तो क्या क्या न कहिये 'मीर'पर कुछ कहा गया न ग़म-ए-दिल हया से आज
बेवफाई का डर था तो प्यार क्यों कियाबेवफाई का डर था तो प्यार क्यों कियातनहाई का डर था तो इकरार क्यों कियामुझसे मौत भी पूछेगी आने से पहलेकि जब पता था वो नहीं आने वालेफिर भी तुमने उनका इंतजार क्यों किया