आंखों के हर कतरे का बोझ उठाता थाआंखों के हर कतरे का बोझ उठाता था, उठाता हूँ और उठाता रहूँगा मगर आंसुओं को ना कभी बेवफा कहूँगा इस जन्म का जो कर्ज है अगले जन्म में जरूर बगैर कर्ज मुस्कराउंगा
तुमने बेवफाई की इसका मतलब ये नहींतुमने बेवफाई की इसका मतलब ये नहींकि तुम मेरे लिए मर चुके होलेकिन ये जरुर है कि तुमने मुझे जीते जी मार डाला !
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैआज हम उनको बेवफा बताकर आए हैउनके खतो को पानी में बहाकर आए हैकोई निकाल न ले उन्हें पानी से.इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँबेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँकोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों कोइसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ
मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिबमैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिबयह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी