दिल ने एक एक दुख सहा तनहादिल ने एक एक दुख सहा तनहाअंजुमन अंजुमन रहा तन्हाढलते सायों में तेरे कूचे सेकोई गुज़रा है बारहा तन्हातेरी आहट क़दम क़दम और मैंइस मइयत में भी रहा तन्हाकहना यादों के बर्फ़-ज़ारों सेएक आँसू बहा बहा तनहाडूबते साहिलों के मोड़ पे दिलइक खंडर सा रहा सहा तन्हागूँजता रह गया ख़लाओं मेंवक़्त का एक क़हक़हा तन्हा
मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे 'ग़ालिब'मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे 'ग़ालिब'रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं
किसी की यादों ने हमने तनहा कर दियाकिसी की यादों ने हमने तनहा कर दियावरना हम अपने आप में किसी महफ़िल से काम न थे
यादों में आपके तनहा बैठे हैंयादों में आपके तनहा बैठे हैंआपके बिना लबो की हँसी गवा बैठे हैंआपकी दुनिया में अँधेरा ना होइसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं