ऐसे चुप है कि ये मंज़िलऐसे चुप है कि ये मंज़िल...ऐसे चुप है कि ये मंज़िल भी कड़ी हो जैसे;तेरा मिलना भी जुदाई की घड़ी हो जैसे;अपने ही साये से हर कदम लरज़ जाता हूँ;रास्ते में कोई दीवार खड़ी हो जैसे;कितने नादाँ हैं तेरे भूलने वाले कि तुझे;याद करने के लिए उम्र पड़ी हो जैसे;मंज़िलें दूर भी हैं, मंज़िलें नज़दीक भी हैं;अपने ही पाँवों में ज़ंजीर पड़ी हो जैसे;आज दिल खोल के रोए हैं तो यों खुश हैं 'फ़राज़'चंद लमहों की ये राहत भी बड़ी हो जैसे
ऐसे चुप हैऐसे चुप है..ऐसे चुप है कि ये मंज़िल भी कड़ी हो जैसेतेरा मिलना भी जुदाई की घड़ी हो जैसेअपने ही साये से हर गाम लरज़ जाता हूँरास्ते में कोई दीवार खड़ी हो जैसेकितने नादाँ हैं तेरे भूलने वाले कि तुझेयाद करने के लिए उम्र पड़ी हो जैसेमंज़िलें दूर भी हैं, मंज़िलें नज़दीक भी हैंअपने ही पाँवों में ज़ंजीर पड़ी हो जैसेआज दिल खोल के रोए हैं तो यों खुश हैं 'फ़राज़'चंद लमहों की ये राहत भी बड़ी हो जैसे
हम ने माँगा था साथ उनकाहम ने माँगा था साथ उनकावो जुदाई का गम दे गएहम यादों के सहारे जी लेतेवो भुल जाने की कसम दे गए।
कैसी अजीब ये तुझसे जुदाई थी कि तुझे अलविदा भी न कह सकाकैसी अजीब ये तुझसे जुदाई थी कि तुझे अलविदा भी न कह सकातेरी सादगी में इतना फ़रेब था कि तुझे बेवफ़ा भी न कह सका
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैआपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैआपकी याद बहुत बेकरार करती हैजाते जाते कहीं मुलाकात हो जाये आप सेतलाश आपको ये नज़र बार बार करती है
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआहर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआहर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआसुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातेंआज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ