उदास आँखों में करार देखा हैउदास आँखों में करार देखा हैपहली बार उसे इतना खुश और बेक़रार देखा हैजिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने कीउसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरी आँखों में आँसूसिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरी आँखों में आँसू, हमदम;मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तू अभी जानता नहीं
तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूंतेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूंउदास रात की तन्हाई में सो लूंअकेले गम का बोझ अब सम्भलता नहींअगर तु मिल जाए तो तुझसे लिपट कर रो लूं
आज आपके प्यार में कमी देखीआज आपके प्यार में कमी देखीचाँद की चांदनी में कुछ नमी देखीउदास होकर लौट आए हमजब महफ़िल आपकी गैरों से सजी देखी
कोई 'अनीस' कोई आश्ना नहीं रखतेकोई 'अनीस' कोई आश्ना नहीं रखतेकिसी आस बग़ैर अज खुदा नहीं रखतेकिसी को क्या हो दिलों की शिकस्तगी की खबरकि टूटने में यह दिल सदा नहीं रखतेशब्दार्थशिकस्तगी = उदाससदा = आवा