ज़रूरी काम है लेकिनज़रूरी काम है लेकिन..ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँमुझे तुम से मोहब्बत है जताना भूल जाता हूँतेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता हैमैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँबस इतनी बात पर मैं लोगों को अच्छा नही लगतामैं काम तो कर तो देता हूँ पर बताना भूल जाता हूँशरारत ले के आंखो में वो तेरा देखना तौबामैं तेरी नज़रो पे जमी नज़रे झुकाना भूल जाता हूँमोहब्बत कब हुई कैसे हुई सब याद है मुझकोमैं कर के मोहब्बत को भुलाना भूल जाता हूँ।
इन आंखो मे आंसू आये न होतेइन आंखो मे आंसू आये न होतेअगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होतेउनके जाने के बाद बस येही गम रहेगाकि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे दूबारा आये न होते
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहासारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहासदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहाना जाने क्या बात थी उनमे और हममेसारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहासारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहासदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा;ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे;सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा ।