दुःख देकर सवालदुःख देकर सवाल..दुःख देकर सवाल करते होतुम भी जानम! कमाल करते होदेख कर पूछ लिया हाल मेराचलो कुछ तो ख्याल करते होशहर-ए दिल में ये उदासियाँ कैसीये भी मुझसे सवाल करते होमरना चाहें तो मर नहीं सकतेतुम भी जीना मुहाल करते होअब किस-किस की मिसाल दूँ तुम कोहर सितम बे-मिसाल करते हो
दिल की बात लबों पर लाकर अब तक हम दुःख सहते हैंदिल की बात लबों पर लाकर अब तक हम दुःख सहते हैंहम ने सुना था इस बस्ती में दिल वाले भी रहते हैंबीत गया सावन का महीना मौसम ने नज़रें बदलींलेकिन इन प्यासी आँखों से अब तक आँसू बहते हैं
टूटा हो दिल तो दुःख होता हैटूटा हो दिल तो दुःख होता हैकरके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता हैदर्द का एहसास तो तब होता हैजब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकतेतुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकतेभरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकतेहमारे गिरते हुए आँसुओं को पढ़ कर देखोवो भी कहते हैं कि हम आपके बिन रह नहीं सकते
सबके दुःख हैं एक से मगर हौंसले हैं जुदा-जुदासबके दुःख हैं एक से मगर हौंसले हैं जुदा-जुदाकोई टूट कर बिखर गया तो कोई यूँ ही मुस्कुरा कर चल दिया
दुःख देते हो खुद और खुद ही सवाल करते होदुःख देते हो खुद और खुद ही सवाल करते होतुम भी ओ सनम, कमाल करते होदेख कर पूछ लिया है हाल मेराचलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो