निकले हम कहाँ सेनिकले हम कहाँ सनिकले हम कहाँ से और किधर निकलेहर मोड़ पे चौंकाए ऐसा अपना सफ़र निकलेतु समझाया किया रो-रो के अपनी बाततेरे हमदर्द भी लेकिन बड़े बे-असर निकलेबरसों करते रहे उनके पैगाम का इंतजारजब आया वो तो उनके बेवफा होने की खबर निकलेअब संभले के चले 'ज़हर' और सफ़र की सोचऐसा ना हो कि फिर से ये जगह उसी का शहर निकलेतु भी रखता इरादे ऊँचे तेरा भी कोई मक़ाम होतापर तेरी किस्मत की हमेशा हर बात पे मगर निकले।
जब भी मिलताजब भी मिलतजब भी मिलता हूँ तुझसेमेरी ज़िन्दगी उदास हो जाती हैमेरी हर धड़कन ख़ामोश हो जाती है;तेरी सुरमई आँखों की कसममेरी मोहब्बत सरे-बाज़ार बदनाम हो जाती हैतेरी धुंधली यादें सरे-आम मुझको डसती हैंजब भी चेहरे से तू नक़ाब उठाती हैतेरे दर्द का सिलसिला तब तक चलता रहता हैजब तक तू न नज़रें मेरे चेहरे से हटाती हैजब भी मिलता हूँ तुझसेमेरी ज़िन्दगी उदास हो जाती है