एक दिन मुझसे कहा भगवान नेएक दिन मुझसे कहा भगवान ने..भगवान: मत कर इंतज़ार, उसका मिलना मुश्किल हैमैं: लेने दे मज़ा इंतज़ार का अगले जन्म में तो मुमकिन हैभगवान: मत कर इतना प्यार पछताएगामैं: देखते है तु कितना रूह को तडपाएगाभगवान: छोड़ उसे चल तुझे जन्नत की अप्सरा से मिलवाता हूँमैं: नीचे आ, देख चेहरा मेरे प्यार का, जन्नत की अप्सरा भुलवाता हूँभगवान: मत भूल कि तु सिर्फ एक इंसान हैमैं: मिला दे मुझे मेरे प्यार से और साबित कर कि तु भगवान है।
ज़रा से झौंके कोज़रा से झौंके को..ज़रा से झौंके को तूफ़ान कहते होज़रा सा छप्पर है आसमान कहते होउठो पहचानों मृग-मरीचिका कोमुट्ठी भर रेत को रेगिस्तान कहते होअब बदलनी पड़ेगी परिभाषाएँसोचो तुम किसको इंसान कहते होनैनों का जल अभी सूखा नहींपहचानों जिन्हें महान कहते होसूचियां सब सार्वजानिक तो करोजानते हो जिनको भगवान कहते होजमानें को मालूम है बदमाशियांकैसे अपने को नादान कहते होकभी झांके हो अपने भीतरफिर क्यों औरों को शैतान कहते हो।
कही ईसाकही ईसा, कहीं मौला, कहीं भगवान रहते हैहमारे हाल से शायद सभी अंजान रहते हैंचले आये, तबीयत आज भारी सी लगी अपनीसुना था आपकी बस्ती में कुछ इंसान रहते है।
True Shayari, Jaruri nahi kiज़रूरी नहीं कि हर समय लबोंपर भगवान का नाम आयेवो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जबइंसान इंसान के काम आये