बेकार है वो लोग जो अपने लवर को मिस किया करते हैंबेकार है वो लोग जो अपने लवर को मिस किया करते हैंअरे मिस करना है तो मच्छर को करोजो अपनी जान पर खेल कर आपको किस्स किया करते हैं!
जानकार भी तुम मुझे जान ना पाएजानकार भी तुम मुझे जान ना पाएआजतक तुम मुझे पहचान ना पाएखुद ही की है बेवाफाई तुमनेताकि तुम पर इल्ज़ाम ना आए
बड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैरबड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैर;जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे..
अब जिस तरफ़ से चाहे गुज़र जाए कारवाँअब जिस तरफ़ से चाहे गुज़र जाए कारवाँवीरानियाँ तो सब मेरे दिल में उतर गईं
करें किसका यक़ीन यहाँ सब अदाकार ही तो हैंकरें किसका यक़ीन यहाँ सब अदाकार ही तो हैंगिला भी करें तो किससे करें सब अपने यार ही तो हैं
अजब अपना हाल होता जो वस्ल-ए-यार होताअजब अपना हाल होता जो वस्ल-ए-यार होताकभी जान सदके होती कभी दिल निसार होताकोई फ़ित्ना या क़यामत न फिर अश्कार होतातेरे दिल पे ज़ालिम काश मुझे इख़्तियार होता