वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगावो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगामैं इंतजार ना करता तो क्या करतावो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके सेमैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता
हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी हैहमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैंहवा टकरा रही है शमा से बार-बार;और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है
मौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार हैमौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार हैदेखते हैं पहले कौन आता है दोनों का इंतजार है
तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे हैंतेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे हैंतेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैंतू एक नज़र हम को देख ले बसइस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत करफ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत करआँधियों के रुकने का इंतजार मत करपकड़ किसी को और फरार हो जापापा की पसंद का इंतजार मत कर।
रोज तेरा इंतजार होता हैरोज तेरा इंतजार होता हैरोज ये दिल बेक़रार होता है;काश के तुम समझ सकते;के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है।