उसको छूना जुर्म है तो मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करोउसको छूना जुर्म है तो मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करोमेरे दिल की जिद है कि आज उसे सीने से लगाना है
आप की खातिर से हम करते हैं जब्ते-इज्तिराबआप की खातिर से हम करते हैं जब्ते-इज्तिराबदेखकर बेताब मुझको और घबराते हैं आपअर्थजब्ते-इज्तिराब - बेचैनी या बेकरारी पर काबूबेताब - व्याकुल, बेचै
उनके देखने से जो आ जाती है चेहरे पर रौनकउनके देखने से जो आ जाती है चेहरे पर रौनकवो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है
मोहब्बत खुद बताती हैमोहब्बत खुद बताती है, कहाँ किसका ठिकाना हैकिसे आँखों में रखना है, किसे दिल में बसाना है