शराबी शायरी: कभी सोचते हैं कि इस मुकाम पर जायेंगे, कभी सोचते हैं उस मुकाम पर जायेंगे; . . . . . . . . . . . . 10 पैग पीने के बाद सोचते हैं कि कैसे अपने मकान तक जायेंगे।
ईनाम के हकदार वो लोग भी हैं जो दारू पीने के बाद पूछते हैं यार देखियो जरा... मुँह से बदबू तो नहीं आ रही।
13 साल तक चले ट्रायल के बाद भी को फैंसला नहीं कर सका कि सलमान खान ने दारू पी थी या नहीं... इधर Phone पर Hello बोलते ही बीवी बता देती है कि आज कितने पैग लगाए हैं।
शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - अगर Peg तबियत से लगे हों तो! टकराई हुई भैंस को भी 'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।
अर्ज़ किया है इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं कोई हँसता है तो कोई रोता है पर दुनिया में सुखी वही होता है जो शाम को दो पैग लगा कर सोता है।
जितना ज्ञान Harvard वाले नहीं दे पाते, उस से कहीं ज्यादा ज्ञान अपने देश में हर शराबी Haywards पी के दे देता है।
नौकरी के आर्डर में लिखा था कि सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा, और हम इतने भोले थे कि... . . . . . . . . Joining के दिन सुबह सोडा लेकर ऑफिस पहुँच गये।
आप सब दोस्तों से हाथ जोड कर प्रार्थना है कि कृपया शराब से सम्बन्धित चित्र, कार्टून, जोक्स आदि ना भेजा करे। खामखा... पीने का मूड बन जाता है।
शराबी: गरम क्या है? वेटर: चाउमिन। शराबी: और गरम? वेटर: सूप। शराबी: और गरम? वेटर: उबलता पानी। शराबी: और गरम? वेटर: आग का गोला है साले। शराबी: लेकर आओ, सिगरेट जलानी है।
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुँचा तो पत्नी हाथ में झाडू लेकर सामने खडी थी। पति: कितना काम करेगी तू? ला झाडू मेरे को दे, रात के दो बजे हैं। सोना नहीं है क्या? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली।
आज का ज्ञान: अपने अतीत के बारे में मत विचार करो बल्कि भविष्य के बारे में सोचो। . . . . . . . . . . मतलब पिछली रात के Hangover के बारे में मत विचार करो, आज शाम को कहाँ बैठना है इस के बारे में सोचो।
शराबी ने ठेके का दरवाज़ा खटखटाया। ठेके वाला: क्या है? शराबी: दारू है? ठेके वाला: चल भाग साले... रात के 2 बजे हैं। शराबी: कामचोर साले, तू सुप्रीम कोर्ट से बङा है क्या? जब वो रात को जाग कर काम कर सकती है तो तू क्यों नही?