लोहड़ी आई - लोहड़ी आई, सर्दी खत्म होने को आई, दिन बड़े होने की ख़ुशी में, सब ने मिलकर लोहड़ी मनाई! खुशियों के इस त्यौहार लोहड़ी की आप सब को बधाई!
लोहड़ी की शाम है आई, सभी जनों को खूब बधाई; जलेगी खूब लकड़ी, जलेंगे सारे ग़म; सजेगी आज महफ़िल सब के साथ; मिल कर खुशियाँ मनायेंगे हम! लोहड़ी की सभी को बधाई!
गुड़ हम हैं और तिल हो आप, मिठाई हम हैं और मिठास हो आप, आओ मिल कर बनाये इस शाम को कुछ खास ये लोहड़ी की शाम हम करते हैं आपके नाम! लोहड़ी की शुभकामनायें!
घर-घर जाकर माँगे सबसे बच्चे बना-बना कर टोली, दे रहे रेवड़ी, मूंगफली, सुन सब उनकी मीठी बोली, मिलकर जश्न मनाएंगे अब सभी हो गए हैं तैयार, जीवन में ख़ुशियों की ले सौगात, आया है लोहड़ी का त्यौहार! लोहड़ी की हार्दिक बधाई!