ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग, सबसे पहले भिजवाया है। होली मुबारक!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
निकलो गलियों में बना कर टोली, भिगा दो आज हर एक की झोली, कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो, वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली। हैप्पी होली!
दारू की खुशबू, गुटखे की रोटी और चरस का साग, भांग के पकौड़े और विल्स का साथ, मुबारक हो आपको, बेवड़ों का खास त्यौहार, कहते हैं आपको Happy Holi in Advance!
रंगों का ये जो त्यौहार है; इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है; रंग लगाना तो इतना पक्का; जितना पक्का तू मेरा यार है। होली मुबारक मेरे यार!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी; स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी; ये रंग न जाने न कोई जात न बोली; सबको हो मुबारक, ये हैप्पी होली!
खा के गुजिया, पी के भंग; लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग; बजा के ढोलक और मृदंग; आओ खेले होली हम एक - दूजे संग। होली मुबारक!
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई; ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई; आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी; जिसमे समाएं हों सातों रंग; यही शुभकामना देते है इस होली पर हम। होली मुबारक!
खाना पीना रंग उड़ाना; इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना; गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली; हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली।
रंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार; ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार; यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार; मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार। होली मुबारक!