जब गांव के लोग स्कूल को "ईस्कूल" बोलतें थे तब सभी हंसते थे! . . . . . . लेकिन अब सभी बच्चें "ई-स्कूल" से ही पढ़ रहे हैं!
अध्यापक (क्लास मे पढाते हुए): बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ? विद्यार्थी: सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।
टीचर: रजनीकांत की फ़िल्म 'रोबोट' से क्या सीखने को मिलता है? छात्र: यही कि लड़की सिर्फ इंसान का ही नहीं, मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है!
आजकल बच्चों के 99% नंबर आ रहे हैं और वो नार्मल घूम रहे हैं! मेरे एक बार 55% आये थे और मैंने लोगों से 15 दिन सीधे मुँह बात नहीं की थी!
चीते के चाल, बाज की नज़र और स्टूडेंट की पढाई पर सन्देह नहीं करते! कभी भी टॉप कर सकते हैं! सिर्फ मस्तानी बीच में नहीं आनी चाहिए!
पढ़ना मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं है! जितना मुश्किल काम घर वालों को यकीन दिलाना है कि मैं पढ़ रहा हूँ!
पहले पता होता कि 2021 में परीक्षा कैंसल हो जायेंगे! तो हम भी मैथ, साइंस ले लेते! आर्ट्स लिए हुए छात्र!