रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते; रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।
किसी को पलकों में ना बसाओ; क्योंकि पलकों में सिर्फ सपने बसते हैं; अगर बसाना है तो दिल में बसाओ; क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है; कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे; कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे; कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी; मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।