गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर; विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन; हर कोई हो स्नेह से बंधा; मन की भक्ति कर दे अर्पण। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
आते बड़े धूम से गणपति जी; जाते बड़े धूम से गणपति जी; आखिर सबसे पहले आकर; हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
गणपति बप्पा आये हैं; साथ खुशहाली लाये हैं; गणपति जी के आशीर्वाद से; हमने सुख के यह गीत गाये हैं। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
गणपति जी का सर पे हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो; खुशियों का हो बसेरा; करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो। गणेश चतुर्थी की शुभ कामना
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ; गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम; हर काम में मिले सफलता, जीवन में न आये आपके कोई गम; यह दुआ है कि गणपति जी दे आपको सारी खुशियां; बढ़ते रहें कामयाबी की तरफ आपके कदम। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है; सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता है; जो भी जाता है इनके द्वार पर; उसे सुख समृद्धि भरपूर मिलता है। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें; समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें; सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे। ।। गणपति बाप्पा मोरया ।। ।। मंगल मूर्ति मोरया ।।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में; आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो; जीवन में आपको सफलता मिले। आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मक्की की रोटी, नीबू का अचार; सूरज की किरणे, खुशियों की बहार; चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। शुभ गणेश चतुर्थी!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है; सितारों ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आपको ये "गणेश चतुर्थी" हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है। शुभ गणेश चतुर्थी!
पग में फूल खिले; हर ख़ुशी आपको मिले; कभी ना हो दुखों का सामना; यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना। शुभ गणेश चतुर्थी!