हनुमान लिपट जाये राम के चरण में जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में सीने में अपने राम को छुपा रखा है हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.
बजरंग जिनका नाम है।सत्संग जिनका काम है।ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथहनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार; जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान। हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति, प्रभु राखियो मेरी लाज, इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार... हैपी हनुमान जयंती!
श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जावो, अपनी सारी बाधाये दूर करते जावो, शुभ हनुमान जयंती !
जिनके मन में है श्री राम,जिनके तन में हैं श्री राम,जग में सबसे हैं वो बलवान,ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.Happy hanuman jayanti to all.
जिनके सीने में श्री राम है,जिनके चरणों में धाम है,जिनके लिए सब कुछ दान है,अंजनी पुत्र वो हनुमान है.Happy hanuman jayanti!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,जय कपीश तिहु लोक उजागर,राम दूत अतुलित बाल धामा,अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,जय श्री राम, जय हनुमान..!
रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान,तेहि के कारज सकल शुभ,सिघ करे हनुमान.जय श्री हनुमान जय श्री राम
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगेजहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे !!#जय_श्री_राम#जय_हनुमान
श्री राम, जय राम, जय-जय रामकरते हनुमान पुरे सब कामनाम बजरंगबली का जपते जाओअपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ.