कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट में 10 tablet ही क्यों होती हैं? जानकारी के लिए बता दूँ यह प्रथा जब रावण को सिरदर्द हुआ, तब उसी ने चालू करवायी थी। happy dussehra!
दशहरे का यह पावन त्यौहार, घर में लाये आपके खुशियाँ अपार: श्री राम जी करें आप पर ख़ुशियों की बौछार; ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार। दशहरे की हार्दिक बधाई!
अन्याय पर न्याय की जीत, बुराई पर अच्छाई की जय-जय कार; यही है दशहरा का त्यौहार। दशहरे का शुभ पर्व आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति भर दे। दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें!
जैसे प्रभु श्री राम ने जीता लंका को, वैसे ही आप भी जीतें समस्त संसार को। यही कामना करते हैं हम कि इस दशहरे पर आप के सभी दुखों का भी नाश हो। आपको दशहरे की शुभ कामनायें!
जैसे ही रावण मरता है, दशहरे के मैदान से लोग तो ऐसे भागते हैं जैसे रावण के मर्डर का केस उन पर ना आ जाए।
मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था.. ‘तुम में से कोई राम है क्या?’
दशहरे की आपको, पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है। आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।
आज एकदम हैप्पी वाला दिन है , बोले तो राम जी ने एकदम खतरनाक रावण की वाट लगा दी , बोले तो लंका के सब मामू लोग को फ्री किया , बोले तो :हैप्पी दशहरा ।
खुशियॉं का त्यौहार,प्यार की बोछार, मिठाइयों की बाहर,इस दशहरे के शुभ दिन आपको मिले खुशियां हज़ार बार..हैप्पी दशहरा ।