ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई,मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई,मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.Happy republic day
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन केलिए,रखते है हम वह हौसलें भी,जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
मैं इसका हनुमान हूँ; ये देश मेरा राम है; छाती चीर कर देख लो; अन्दर बैठा हिंदुस्तान है। जय हिन्द। जय भारत। शुभ 26 जनवरी।
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए; ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए; मरना है तो मरो वतन के लिए; तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए। जय हिन्द-जय भारत। शुभ गणतंत्र दिवस।
मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी; पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी। शुभ गणतंत्र दिवस।
फूलों का तारों का सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है; सारी उमर हमें संग रहना है; रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई.. ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
कभी सनम को छोड़ के देख लेना कभी साहिदों को याद कर के देख लेना कोई मेहबूब नही है वतन जैसा यारों मेरी तरह देश से कभी इश्क़ कर के देख लेना happy republic day.
कोई घर से दूर है देश की खातिर कोई बर्फीले तुफानो में है देश की खातिर एक दिल से नमन तो बनता है जिन्होंने गोली खाई हम सब की खातिर happy republic day.
ये आन है मेरी ये शान है मेरी तिरंगे को झुकाने देंगे नही कभी क्योंकि यही तो शान है मेरी happy republic day.