अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल; तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन और निरंजन; करूं मैं आपको दिन रात वन्दन! हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का, लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का!
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार; जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान। हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का, पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का, मिल कर करो गुणगान उस बलवान का। हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपिस तिहु लोक उजागर रामदूत अतुलित बल धामा अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा जय श्री राम जय हनुमान। हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!
मनोजनम मारुततुल्य वेगम| जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम| वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम| श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये| मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान| जय हनुमान... जय जय हनुमान... केसरीनंदन, जय जय हनुमान...