चड़ गये जो हंसकर सूली; खाई जिन्होने सीने पर गोली; हम उनको प्रणाम करते हैं; जो मिट गये देश पर; हम सब उनको सलाम करते हैं! स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
अब तक जिसका खून न खौला; वो खून नहीं, वो पानी है; जो देश के काम ना आये; वो बेकार की जवानी है! भारत माता की जय!
ये बात हवायों को बताये रखना; रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना; लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने; ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना! स्वतंत्र दिवस का हार्दीक अभिनन्दन!
चड़ गये जो हंसकर सूली; खाई जिन्होने सीने पर गोली; हम उनको प्रणाम करते हैं! जो मिट गये देश पर; हम सब उनको सलाम करते हैं! स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं; तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! 15 अगस्त मुबारक!