एक जरूरी सूचना: अब से हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें क्योंकि सर्दी का मौसम है और हो सकता है कि सामने वाले ने नाक साफ करने के बाद हाथ नहीं धोए हों। ~ जनहित में जारी
वो आज भी सर्दी में ठिठुर रही है दोस्तों; मैंने एक बार बस इतना कह दिया कि, . . . . . . . . . . "स्वेटर के बिना कैटरीना लगती हो।"
हकीकत समझो या फ़साना; अपना समझो या बेगाना; हमारा आपका है रिश्ता पुराना; इसलिए फ़र्ज़ था आपको बताना; ठंड शुरू हो गयी है, कृपया रोज़ मत नहाना!
सर्दी से बचने का नुस्खा: सुबह-सुबह सोकर उठो तो किसी के ऊपर एक लोटा ठंडा पानी डाल दो, उसके बाद वो उठकर आपको ऐसा गरम करेगा कि पूरे दिन भर ठंड नहीं लगेगी।
आज मैंने एक बात नोटिस की, कि सर्दियों में नहाने के लिए गरम पानी से ज़्यादा . . . . . . . . . . . जिगर की ज़रूरत पड़ती है।
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया; खत्म सभी का इंतज़ार हो गया; बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से; लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया। शुभ सावन!
रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपटकर कि लाश खुद उठ कर बोली, "ले तू मरजा पहले, . . . . . . उपर ही चढे जा रहा है इतनी गर्मी में।"
सुबह-सुबह बारिश होने पर कौन क्या सोचता है? प्रेमी: पक्का आज डेट और भी रोमांटिक हो जायेगी। बच्चा: पक्का आज स्कूल से छुट्टी मिल जायेगी। पति: पक्का आज पकोड़े और चाय हो जायेगी। पत्नी: पक्का आज कामवाली बाई नहीं आयेगी और मेरी बैंड बज जायेगी।
भीगे मौसम का भीगा सा साथ; भूला हुआ वक़्त, भूली हुई बात; वो भीगी सी आँखें, वो भीगी सी याद; मुबारक हो आपको मौसम की पहली बरसात।
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा; कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा; मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है, ए दोस्त; गर्मी में कोई साथ नहीं देता... . . . . . ac के सिवा।
इस भयानक गर्मी में अगर तुम्हें कोई ठंडी बियर पिला दे तो वो किसी मसीहा से कम नहीं, मरते दम तक उसका एहसान मत भूलना।