मौसम के भी अपने नखरे हैं। पद्मावती के चक्कर में 4 दिन किसी दिन ने ध्यान नहीं दिया तो दिल्ली का स्मोग अपने आप ठीक हो गया।
ये ऐसा पहला मानसून है, जो ना किसी की मान रहा है ना सुन रहा है! सूरज सर छुट्टी पर गए हैं इसलिए उनकी जगह वर्षा मैडम एक्स्ट्रा क्लासेस ले रही हैं! जबकि वर्षा मैडम का कोर्स पूरा हो गया है अब तो वह रिवीजन पर रिवीजन कराई जा रही है!
गर्मी से कोरोना मरे न मरे पर कोई इस वक्त... . . . छत पर लगी टंकी के पानी से नहा ले तो जरूर मर जायेगा!