जिनकी वाणी में सच्चाई, जिनके मार्ग में अच्छाई, जिनके रास्तों में कठिनाई, पर जीत हमेशा उनके अहिंसा परमो धर्म के द्वारा ही मिल सकती है! ऐसे भगवान महावीर को मैं नमन करता हूँ!
मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है! भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है। ~ भगवान महावीर महावीर जयंती की सभी को शुभ कामनायें!