ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता है, ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है, एक मुद्दत हुई मेरी माँ नही सोई तबिश, मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है! मदर डे की शुभ कामनायें!
जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम; क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम। मदर डे की शुभ कामनायें!
शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, तो वो पुरी किताबें ढूंढ रहे थे और मैंने "माँ" लिख दिया।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है। शुक्रिया माँ, मदर डे की शुभ कामनायें!
रब ने माँ को यह ताक़त कमाल दी, उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी; माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी, कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी! मदर डे की शुभ कामनायें!
माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है; बिना लालच उन्हें प्यार करती है; भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ; जो हर दुख में हमारा साथ देती है। मदर डे मुबारक!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए; जिसको निगाहों में बिठाया जाए; रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा; वो अगर उदास हो तो तुमसे भी मुस्कुराया ना जाए। मदर डे की शुभकामनाएं!
राम लिखा, रेहमान लिखा; गीता और कुरान लिखा; जब बात हुई पूरी दुनियां को एक लफ्ज़ में लिखने की; तब मैंने 'माँ' का नाम लिखा। मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको; आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको; दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को; खुदा भी कहता है माँ जिसको। मदर डे की शुभकामनाएं!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है; छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है; मार डालती ये दुनिया कब की हमेँ; लेकिन 'माँ' की दुआओं में असर बहुत है। मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं!