ये जो ४०-५० साल की आंटियाँ फेसबुक पर २०-२५ साल पुरानी profile photo लगाकर बेचारे मासूम लड़कों के मज़े लेती हैं न... बस इसी को डिजिटल आतंकवाद कहते हैं।
जितनी मर्ज़ी fb पर अच्छी फ़ोटो डाल दो, लेकिन 2-3 कमीने ऐसे दोस्त होते हैं जो उस का मज़ाक बना देते हैं।
वक्त बहुत कीमती होता है। इसलिये अपना नहीं दूसरों का बर्बाद करें। ~ मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक और वॉट्सएप्प का मालिक!
पहले मुझे लगता था कि कोई मुझे प्यार नहीं करता, फिर मैंने एंजेल प्रिया की आईडी बनाई, आज मेरे सैंकड़ों दीवाने हैं।
जिस दिन facebook से आधार लिंक हो जायेगा, तब पता चलेगा कि ये 'हाउ एम आई लुकिंग' पूछने वाली एंजल प्रिया तो कल्लू लोहार है।
पप्पा उम्मीद लगाये बैठे हैं कि बेट्टा हमारा ias बनेगा... और बेटा है कि यहाँ facebook पर comment box में '5' लिखकर लड़की के नंगे होने का इंतजार कर रहा है।
जो फेसबुक ने अधिकतम 5000 फ्रेंडस की सीमारेखा ना बनाई होती... तो कई फेसबुकिये आज अपनी प्रोफाइल को एक स्वतन्त्र राष्ट्र घोषित कर देते।