तलवार की धार फिर से दहकानी होगी मांधाता की जयकार फिर से सूनानी होगी हथियारों को जंग ना लगने दो कोलीयो कयौकी खुन की नदियां फिर से बहानी होंगी
जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है.. एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा...
कोई फरिश्ता तुम्हारे आंसू पौंछने नहीं आएगा, कोई फरिश्ता तुमको ऊँगली पकड़ के सफलता तक नहीं ले जायेगा.. अगर कोई इंसान आपकी मदद कर सकता है तो वो हैं आप खुद.. आप ही वो इंसान है जो खुद को सबसे बेहतर तरीके से जानते हैं.. खुद को मरने मत दीजिये उठिए, "देखिये आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है"...
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है । जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है ।|
आधी रात को लड़के तो चलो दारू के नशे में emotional शायरी पेलते हैं पर लड़कियां बिना पिये ही ऐसा करती हैं, उसका कोई मुकाबला नही है।