वह कौन सी चीज़ है जिसका रंग काला है, वह उजाले में तो नजर आती है परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती?
कमर कसकर बुढ़िया रानी, रोज सवेरे चलती है; सारे घर में घूम-घूमकर साफ-सफाई करती है।
चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी! बुझोगे या याद आ गयी नानी?
गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं। पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते!
ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल!
ऐसा कौन सा प्रश्न है जिसका उत्तर हाँ या नहीं हो सकता है?c