पग-पग में फूल खिले; खुशियाँ आपको इतनी मिले; कभी ना हो दुखों का सामना; पूरी हो आपकी हर मनोकामना। नव वर्ष की बधाई!
हम आपके दिल में रहते हैं; आपके सारे दर्द सहते हैं; कोई हम से पहले ना दे बधाई आपको; इसलिए सबसे पहले हम आपको नया साल मुबारक कहते हैं। नया साल मुबारक!
बाग़ की हर कली खुशबू दे आपको; सूरज की हर किरण नयी ऊर्जा दे आपको; हम तो सिर्फ दुआ कर सकते हैं; देने वाला दुनिया की तमाम खुशियाँ दे आपको। नए साल की शुभ कामनाएं!
भुलाकर सारे दुःख भरे पल; दिल में बसा लो आने वाले कल को; मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल; क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल। नव वर्ष की शुभ कामनायें!
इस ग्रुप को यूं ही बनाये रखना; दिल में यादों के चिराग जलाये रखना; बहुत प्यारा सफ़र रहा साल 2014 का; अपना साथ 2015 में भी बनाये रखना। नया साल मुबारक!
बीत गया जो साल उसे भुलायें; इस नए साल को आओ गले लगाओ; करते हैं दुआ हम रब से सर झुका कर; नए साल में आप के सारे सपने पूरे हो जायें। नए साल की बधाई!
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना; दिल में यादों के चिराग जलाये रखना; बहुत प्यारा सफर रहा 2014 का; बस ऐसा ही साथ 2015 में भी बनाये रखना। नव वर्ष की शुभ कामनाएं!
दोस्त वो हो जो... जनवरी की धूप हो फ़रवरी की बारिश हो मार्च की शाम हो अप्रैल की बहार हो मई की सुबह हो जून की छाँव हो जुलाई की खुशबु हो अगस्त की तारों भरी रात हो सितंबर की चाँदनी हो अक्टूबर की रिमझिम हो नवंबर की हवा हो दिसंबर की सर्द रात हो साल के 12 महीने साथ हो नए साल की शुभ कामनायें!
हद ही हो गई साला; जिसको देखो 2 दिन पहले, 4 दिन पहले; 1 हफ्ते पहले बाज़ी मारने पे तुला है; यह लो; "नव वर्ष 2015 मुबारक " 1 साल पहले।
दुआओं की सौगात लिए; दिल की गहराइयों से; चाँद की रौशनी से; फूलों के काग़ज़ पर; आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़; नया साल मुबारक!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से; सामना ना हो कभी तन्हाइयों से; हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका; यही दुआ है दिल की गहराइयों से। नव वर्ष की शुभकामनाएं!