हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले, जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले, दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे, पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले! दिवाली की शुभ कामनाएं!
सुख समृधि आपको मिले इस दिवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ, और लाखों खुशियाँ मिले इस दिवाली पर! शुभ दिवाली!
है रौशनी, सजे है घर और बाजार, मिल कर गले एक दूसरे के आओ मनायें खुशियों का त्यौहार, देखो आई है दिवाली, माँ लक्ष्मी आप पर करें खुशियों की बौछार! दिवाली की शुभ कामनायें!
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का, ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का; प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया, प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया; प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया, खुशियों के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां! दीपावली की हार्दिक बधाई!
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये; हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो, आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलायें। सभी को दीपवाली की हार्दिक बधाई!
सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ, और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर। दीवाली की शुभ कामनायें!
दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार, मुबारक हो आप सब को दीपावली का यह पावन त्यौहार! शुभ दीपावली!
दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली, बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, दिल से दिल मिले तो हो दीपावली। शुभ दीपावली!
न इश्क़ में, न पढाई में, न किसी की जुदाई में; जो दर्द मिलता है दिवाली की सफाई में। साला कमर टूट जाती है।