गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है; सितारों ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आपको ये दिवाली; हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है! शुभ दीपावली!
आपके लिए आए ऐसे यह त्योहार; जिसमे मिले आपको कैटरीना का प्यार; एश्वर्या की ममता और और अनुश्का का दुलार; अमीषा, करीना और दीपिका की लगन से; मुबारक हो आपको यह पावन त्योहार! शुभ दीपावली!
दीपावली का त्यौहार आ रहा है! मैं अपना मन भगवान् में सिर्फ पूजा, अर्चना, आरती, श्रद्धा, उपासना और प्रार्थना के साथ लगाना चाहता हूं! आपके पड़ोस में कोई रहती है, तो बताओ! शुभ दीपावली!
कुमकुम भरे क़दमों से आई लक्ष्मी जी आपके द्वार; सुख समपत्ति मिले आपको अपरमपार; इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी; आपकी सभी तमन्नाहें करें स्वीकार! शुभ दीपावली!
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं; सेहत में चार चाँद लगायें; लोग तो सिर्फ चाँद पर गए हैं; दुआ है कि आप चाँद से भी ऊपर जाएँ! शुभ दीपावली! गौर करें: चाँद से ऊपर जाने के लिए रॉकेट निकट कर्याना दूकान पर उपलब्ध हैं!
रोशनी और ख़ुशी का पर्व है दिवाली का त्योहार; परंतु फ़ुलझाड़ियाँ करें आँखों को अंधा; और हाथों को जला सकते हैं अनार; वातावरण से प्रदूषित होता है संसार; कृपा सावधानी बरतें मेरे यार; इससे होगा जरूर सबका उधार; आप सबको सुखी और सुरक्षित; दीपावली का यह पावन त्योहार!
दीपावली का ये पावन त्योहार; जीवन में लाये खुशियाँ अपार; लक्ष्मी जी, विराजे आपके द्वार; हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार! शुभ दीपावली!
लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह आपका नाम होगा; दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा; घर परिवार समाज में बनोगे सरताज; यही कामनाओं के साथ जाम होगा!; दिवाली की ढेरों शुभकामनायें!
गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है; सितारों ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आप को यह दीपावली; हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है! शुभ दीपावली!
कुमकुम भरे क़दमों से; आये लक्ष्मी आपके द्वार; सुख संपति मिले आपको अपरंपार; खुशियों से भरा रहे सारा साल; आपका हर सपना हो साकार! शुभ दीपावली!
तू ही मेरी फूलझड़ी, तू ही मेरा बम; तू ही मेरा रॉकेट, तू ही मेरा अनार! फिर आ गया है उत्सव रोशनी का; तुम्हें मुबारक हो दीपावली का त्योहार! दीपावली मुबारक!