जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..कुछ ख्वाइशें दिल में रह जाती हैं..कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..कुछ छोड़ कर चले गये..कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में ..कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..कुछ मुझे मिल के भूल गये..कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..कुछ शायद अनजान हैं..कुछ बहुत परेशान हैं..कुछ को मेरा इंतजार हैं ..कुछ का मुझे इंतजार है..कुछ सही है..कुछ गलत भी है…कोई गलती तो माफ कीजिये और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
ज़िन्दगी में अक्सर सितारे मिलते हैज़िन्दगी रोशन करते हैदो कदम साथ चलते हैऔर सवेरा होते सवेरा एते ही वो सितारेअँधेरे में तनहा छोड़ जाते है(सवेरे में अँधेरा कैसे ये मत पूछना )
सबकुछ बिखर गया मेरी जिंदगी मेंकुछ भी नही रहा अपनी जिंदगी मेंशिकायत करे भी तो किससे करे यारोंबिखेरने वाले भी अपने ही निकले।
लोग कहते हैं, किसी एक के जाने से हमारी जिंदगी रुक नही जाती..!लेकिन लाखों के आ जाने से भी उस एक की कमी पूरी नहीं होती.
रिश्ते और रास्तेतब ख़त्म हो जाते हैँजब *पाँव* नहीं*दिल* थक जाते है.....शुक्रिया अदा करना और ...*माफ़ी माँगना**दो गुण जिस व्यक्ति के पास है..वो सबके क़रीब और ...सबके लिए अजीज़ होता है ..
किसी ने अपना बना के मुझको,मुस्कुराना सिखा दिया....!अंधेरे घर में किसी ने हस के,चिराग जैसे जला दिया....!!
ना आदमी को कोई भरोसा,ना दोस्ती का कोई ठिकाना....!!वफा के बदले हो बेवफाई..अजब जमाना है ये जमाना....!!!
पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है और.....बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती हैइसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
गुणों के सहारे ही व्यक्ति**सफल हो पाता है**मगर**विनय और विवेक**साथ हो तो**शिखर छू जाता है!**जब हम अकेले हों तब अपने विचारों को संभालें….**और जब हम सबके बीच हों तब अपने शब्दों को संभालें…..*आपका दिन शुभ हो