तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है जो भी कमाया यही रह जाना है कर ले कुछ अच्छे कर्म साथ यही तेरे जाना है
!! मौत का आलम देख कर तो ज़मीन भी दो गज़ जगह दे देती है… फिर यह इंसान क्या चीज़ है जो ज़िन्दा रहने पर भी दिल में जगह नहीं देता...!!सब से मोहबत करना सिखो
कमाल का मैसेज अर्जुन श्री कृष्णजी से बोले :- केशव ,जब मृत्यु सभी की होनी है तो हम सत्संग भजन सेवा सिमरन क्यों करे जो इंसान मौज मस्ती करता है मृत्यु तो उसकी भी होगी । श्री कृष्णजी ने अर्जुन से कहा :- हे पार्थ बिल्ली जब चूहे को पकड़ती है तो दांतो से पकड़कर उसे मार कर खा जाती है । लेकिन उन्ही दांतो से जब अपने बच्चे को पकड़ती है तो उसे मारती नहीं बहुत ही नाजुक तरीके से एक जगह से दूसरी जगह पंहुचा देती है । दांत भी वही है मुह भी वही है पर परिणाम अलग अलग । ठीक उसी प्रकार मृत्यु भी सभी की होगी पर एक प्रभु के धाम में और दूसरा 84 के चक्कर में
आत्मविश्वास और अहंकार के बीच एक बहुत ज़रा सा फर्क होता है, आपके चापलूस आपको कब अहंकार मे ढ़केल दें, पता भी नहीं चलेगा. इसलिए चापलूसों से दूर रहें.
ज़िन्दगी जाने कब से गुनगुना रही है कुछ कानों में.... ज़िम्मेदारियों के शोर में, अब कुछ सुनाई नहीं देता...!!!
दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा "वक्त" है। क्योंकी, जब आप किसीको अपना वक्त देतें हैँ, तो आप उसे अपनी "जिंदगी" का वह पल देतें हैं, जो कभी लौटकर नहीं आता...