दुनिया हर दुआ दे; यार को बहुत सारा प्यार दे; आया है कितने इंतज़ार के बाद ये दिन; खुदा भी यार को मुबारकबाद दे। हैप्पी बर्थडे!
तमनाओं से भरी हो जिंदगी; ख्वाहिशों से भरा हो हर पल; दामन भी छोटा लगने लगे; इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल। हैप्पी बर्थडे!
जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है; ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है; शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं; तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
पल-पल इंतज़ार करते हैं जन्मदिन के लिए; वो दिन भी आयेगा तो पल दो पल के लिए; गुजारिश हमारी है उस घड़ी से; वो पल जल्द से लाये दिन भर के लिए। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
आपके जन्मदिन पर हम ये कामना करते हैं कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में अपनों के दिल में, माता-पिता की दुआओं में; और ईश्वर की छाया में। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
सूरज रोशनी लेकर आया; और चिड़ियों ने गाना गया; फूलों ने हंस-हंसकर बोला; मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया। हैप्पी बर्थडे!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है; सूरज ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आपको नया जन्मदिन; तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
गुल को गुलशन मुबारक; शायर को शायरी मुबारक; चाँद को चाँदनी मुबारक; आशिक को उसकी महबूब मुबारक; हमारी तरफ से आपको, जन्मदिन मुबारक।
आपके जन्मदिन पर हम कामना ये करते हैं; कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में; अपनों के दिल में, माता-पिता की दुआओं में; और ईश्वर की छाया में।
मिले आपको खुशियां ही खुशियां जिंदगी भर; कभी ना मिले कोई गम; आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे; मिठाइयों से अपने परिजनों संग। हैप्पी बर्थडे!
जन्मदिन है आपका सोचता हूँ उपहार क्या दूँ; सोचता हूँ इस वर्ष नया खिताब क्या दूँ; गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता जरूर; मगर जो गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
जिनके बर्थडे कल हैं; या आज है; या कल होंगे; या आने वाले हैं; या गुजर चुके हैं; उन सभी को मेरी तरफ से "हैप्पी बर्थडे।"