मंज़िलों की हर सड़क आप के नाम; मोहब्बत की हर अदा आप के नाम; प्यार भरी हर निगाह आप के नाम; और आज लबों पर आने वाली हर दुआ आपके नाम। जन्म दिन मुबारक हो।
दिल की गहराई से दुआ दी आपको; जिए आप जब तक, लोग प्यार करें आपको; चाँद सितारों से भी लंबी ज़िंदगी हो आपकी; हम रहे ना रहे खुदा सलामत रखे आपको। जन्म दिन मुबारक!
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ; अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाते; जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ। जन्म दिन मुबारक!
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो; जिस तरफ आपके कदम पड़ें, वहाँ फूलों की बरसात हो! जन्म दिन मुबारक!
ये दिन, ये महीना, ये तारीख, जब जब आई; हम ने कितने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल सजाई; हर शाम पर नाम लिख दिया आपका; हर शाम में हो चाँद जैसी तेरी सूरत समाई। जन्म दिन मुबारक!
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो; जिस तरफ आपके कदम पड़ें, वहाँ फूलों की बरसात हो। जन्म दिन मुबारक हो!
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा; जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा; उसने भी बहाए होंगे आँसू, जिस दिन आपको यहाँ भेज कर; खुद को अकेला पाया होगा। जन्म दिन की हार्दिक बधाई!
चाँद से प्यारी चाँदनी; चाँदनी से भी प्यारी रात; रात से भी प्यारी ज़िंदगी; और ज़िंदगी से भी प्यारे आप। जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे; जन्म दिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछें मुझ से सारे; ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम नहीं; दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी को मैं तुम्हारे! जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिन के शुभ अवसर पर, भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों-लाखों प्यार तुम्हें! जन्म दिन की हार्दिक बधाई!
सूरज रौशनी लेकर आया, और चिड़ियों ने गाना गाया; फूलों ने हंस हंस कर बोला, 'मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया!' जन्म दिन मुबारक हो!