ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर; इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर! आओ मिलकर इस संदेश को पहुंचाये पूरे जहान में! गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!
नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलों में खलिश है निकालो इसे, न तेरा... न मेरा... न इसका... न उसका... ये सबका वतन है संभालो इसे! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना! जय हिन्द जय भारत!
बलिदानों का सपना जब सच हुआ, देश तभी आज़ाद हुआ, आज सलाम करें उन वीरों को, जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ! गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें!
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
हर तरफ देखो लग रहा, "जय हिन्द" का नारा है, लिए तिरंगा हाथ में देश, झूम रहा आज सारा है; मनाओ मिल कर सब खुशियाँ कि आया "राष्ट्र पर्व" गणतंत्र दिवस हमारा है। गणतंत्र दिवस की बधाई!
आओ करें प्रतिज्ञा हम सब इस गणतंत्र दिवस पर, सब चलें बापू के आदर्शों पर और एक नया समाज बनायेंगे; भारत माँ के वीर सपूतों के बलिदानों को हम व्यर्थ न जानें देंगे, जाति,धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर नया समाज बनायेंगे। गणतंत्र दिवस की बधाई!
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये; अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनायें; अपना 69वाँ गणतंत्र दिवस खुशी से मनायेंगे; देश पर कुर्बान हुये शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे। सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!
बड़े ही धूम-धाम से हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे, हम भी इस दिन शपथ लें कि कुछ ऐसा कर जायँगे, अपनी भारत माता का हम भी सम्मान बढ़ाएंगे, हम सब मिलकर अपने तिरंगे की शान बढ़ाएंगे। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई!
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे; दिलों में खलिश बहुत है,निकालो इसे; ना इसका, ना उसका, ना तेरा, ना मेरा; ये वतन है हम सबका, आओ बचा लो इसे। गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई!
अलग है भाषा, अलग है धर्म, जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!