आज के ज़माने में पैसे की कोई कीमत नहीं है! 20 लाख करोड़ कहाँ से आये और कहाँ गए किसी को कुछ पता ही नहीं चला!
भरे बाज़ार देखो तो लगता है कोरोना दुनिया में आया ही नहीं और... . . . . . . . . . न्यूज़ चैनल देखो तो लगता है अब कोई जिंदा बचेगा ही नहीं!
शरीर एवं राष्ट्र दोनों को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है: 'चीनी बन्द'! शरीर के लिए "देसी गुड" और राष्ट्र के लिए "देसी goods"!
500 रुपये जुर्माना करने की बजाये लोगों को 5 रुपये का मास्क मौके पर ही दिया जाये! मकसद लोगों की हिफाज़त करने का है लूटने का का नहीं!
परमाणु परीक्षण से पहले अटल जी ने कलाम साहब से पूछा, "सारी तैयारी हो चुकी है ना कलाम साहब?" कलाम साहब बोले, "जी हाँ पर बात लीक न हो जाये?" अटल जी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में मुस्कुराते हुए बोले, "बात लीक कैसे होगी? "हम दोनों ही कुंवारे हैं!"
मित्रों पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देंगे, चीन और नेपाल को नहीं! क्योंकि वहाँ की भाषा हमें आती नहीं!
कोरोना की दवा ना होना, यह एक साइंस है! दवा ना होते हुए भी मरीज़ों का बिल लाखों में आना, यह एक आर्ट है!
एक पड़ोसी टिड्डी भेज रहा है! एक पड़ोसी कोरोना भेज रहा और लद्दाख में टेंट भी गाड़ रहा है! एक पड़ोसी मन मर्जी के नक्शे छाप रहा है! श्रीलंका, भाई तू क्यों शर्मा रहा है। आजा तू भी रावण की मौत का बदला ले ले!
भारत में कोरोना हर जगह बारात लेकर पहुँच चुका है! इसलिए बुआ बनकर आगे-आगे ना नाचें, बस फूफा बनकर मुँह फुला कर एक तरफ बैठे रहें!