बिना खाये पिए व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा है; बस यूँ ही हम सदा इस प्रेम बंधन में बंधे रहें, मेरी बस यही आशा है। करवा चौथ की शुभ कामनायें!
करवा चौथ का दिन आया है, खुशियों की फुहार लाया है; कितने खुशनसीब हूँ मैं, जो तुम जैसा जीवनसाथी पाया है। करवा चौथ की शुभ कामनायें!
ब्रेकिंग न्यूज़: पूरे इंडिया में सभी मोबाइल कंपनी को 2000/- करोड़ रूपये का घाटा। करवा चौथ की मेहँदी लगी होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।
करवा चौथ के कारण "महिला गैरेज" यानि के ब्यूटी पार्लर में जबरदस्त भीड़ है। अब इन्हें कौन समझाये... कि लूना को कपड़ा मारने से वो पल्सर थोड़े ही बन जाएगी।
पुरुषों के लिए विशेष सूचना: आज के दिन आपकी पुरानी गाड़ी डेंट-पैंट हो कर आप के सामने आने वाली है। कृपया पहचान लेना। ऐसा ना हो कि आज भी आपके घर कोई बवाल हो। करवा चौथ की बधाई!
उन पुरुषों को भी करवा चौथ की ढेरों बधाई, जिन्होंने महिलाओं के नाम से फेसबुक पर "फेक आईडी" बना रखी है।
करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा "भाजपा" के चुनाव चिन्ह से हो, लेकिन बाकी 364 दिन तो "कांग्रेस" और "आप" के चुनाव चिन्ह से ही होनी है।
जनहित में जारी: सभी शादीशुदा जो कल तक अपने आप को परमेश्वर समझ रह थे वापस जमीन पर आ जायें, क्योंकि करवा चौथ अब निकल गया है। अन्यथा कल की प्राण प्यारी आज प्राण प्यासी बन सकती है।
चाँद की चमक के साथ; साँसों की महक के साथ; श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए; पति की मंगल कामना लिए आई है ये ख़ास रात। करवा चौथ की शुभ कामनायें!
निकल आया है चाँद बादलों से; होगी अब हर मनोकामना पूरी; हो लंबी उम्र मेरे पति की; ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी। करवा चौथ की शुभ कामनायें!
ताज़ा शोध से पता चला है कि यदि पत्नी करवाचौथ की जगह मौन व्रत रखे तो पति 25 साल तक ज्यादा ज़िन्दा रह सकता है। करवा चौथ की शुभ कामनायें!