बुद्धिमान राजाओं के पास बुद्धिमान सलाहकार होते हैं, और जो ज्ञानी अज्ञानी में अंतर कर सके उसका खुद बुद्धिमान होना ज़रूरी है।
किसी को क़ुरान में ईमान न मिला, किसी को गीता में ज्ञान ना मिला; उस बन्दे को आसमान में क्या रब मिलेगा, जिसको इंसान में इंसान ना मिला।
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस 'मक्खी' जैसी है जो सारी खूबसूरत जगह को छोड़कर, केवल गंदगी पर ही बैठती है।