क्रोध एक ऐसा तेज़ाब है; जो जिस चीज पे डाला जाता है उससे ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है, जिसमें वो रखा हो।
अपने जीवन के हर बीते हुए दिन का शुक्रिया करना चाहिए; क्योंकि; अच्छे बीते हुए दिनों ने हमें ख़ुशी दी तो बुरे बीते हुए दिनों ने सबक दिए।
इंसान मकान बदलता है, वस्त्र बदलता है, संबंध बदलता है फिर भी दुखी रहता है; क्योंकि; वह अपना 'स्वभाव' नहीं बदलता।
जब तक लाखों लोग भूखे और अज्ञानी है; तब तक मैं उस प्रत्येक व्यक्ति को गद्दार मानता हूँ; जो उनके बल पर शिक्षित हुआ और; अब वह उसकी ओर ध्यान नहीं देता।
स्वयं का बचाव करने के लिए; दूसरों का दोषारोपण मत करना; क्योंकि समय के पास सत्य को प्रकट करने का अपना तरीका है।
व्यक्ति को सदा यह समझना चाहिए कि आत्मा एक राजा की तरह है; जो शरीर, इंद्रियों, मन, बुद्धि और जो भी प्रकृति से बना है; इन सबसे भिन्न है, आत्मा इन सबका साक्षी स्वरुप है।
एक बहुत अच्छी बात जो जिंदगी भर याद रखना: आपका खुश रहना ही; 'आपका' बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है।
जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए; और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए; जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती; बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।
अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना; क्योंकि; कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते हैं; उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते हैं।
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती है; कीमत मौत की नहीं, सांस की होती है; प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में; पर कीमत प्यार की नहीं विश्वास को होती है।