जैसे ही पति घर पे लौटा पत्नी – आज मेरे बहुत जोर से सीने में दर्द हुआ पति – ओफ्फो, डॉक्टर को नहीं दिखाया पत्नी – हाँ डॉक्टर को दिखाया था पति – क्या बोला डॉक्टर ने ? पत्नी – . . . . डॉक्टर बोला wowww
पति जैसे ही घर से गुस्से में बाहर निकला पत्नी – अब कहाँ चल दिए ? पति – जान देने पत्नी – तो फिर थैला साथ लेके जाना पति – क्यों ? पत्नी – . . . . रास्ते में अगर इरादा बदल जाये तो 1 किलो प्यास और लौकी लेते आना
शादी की दसवीं साल गिरह पे पत्नी पति के सीने से लग के बोली.. पत्नी – सुनिए जी अगर मुझे कोई भगा के ले जाये तो तुम क्या करोगे पति – हट पगली कैसे सवाल पूछती है? पत्नी – बताओ ना जानू पति – . . . . मैं बोलूँगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो आराम से ले जाओ
एक लड़का बस में एक लड़की के बगल में बैठा लड़का – थोड़ा ऊँचा सुनती हो क्या ? लड़की – नहीं, क्यों ? लड़का – तो ये कान में मशीन क्यों लगा रखी है लड़की – . . . . ये ब्लूटूथ है साले गंवार देहाती
पत्नी – एक गेम खेलते हैं पति – कैसा गेम जानेमन ? पत्नी – अगर मैं कलर का नाम लूँगी तो तुम बाईं दीवार को छूना अगर मैं फल का नाम लूँगी तो तुम दाईं दिवार को छूना पति – अगर मैं जीत गया तो फिर ? पत्नी – अगर तुम हारे तो शॉपिंग करने चलेंगे पति – ठीक है पत्नी – . . . . ओके start…… ऑरेंज अब पति बेचारा परेशान है कि फल बोला ये या कलर
पत्नी चिल्ला कर बोली – आज शाम को जल्दी घर आ जाना पति – क्यों कुछ खास है क्या ? पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं पति – मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है? पत्नी – मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं पति खुश होकर – . . . . अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार पक्का टाइम से आ जाऊँगा
शादी की चौथी साल गिरह पे पति – आज कुछ नया करते हैं पत्नी – आज कोई फिल्म देखें क्या ? पति – कौन सी ? पत्नी – कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग पति – . . . . ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो :) :) हो गयी लड़ाई
पत्नी – आज क्या बनाऊं ? पति – आलू है ? पत्नी – नहीं पति – पनीर है ? पत्नी – नहीं पति – अण्डा है ? पत्नी – नहीं पति – मीट है ? पत्नी – नहीं पति – ताला है ? पत्नी – है पति – . . . . तो किचन में लगा दे
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं: छी…. छी, कितनी कड़वी है। पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।। ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।।
आज 8 बजे कुतों की रेस है। मुझे वहाँ जाना है। wife: आप भी ना…. हद करते हो। ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है ।।
पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं :- 1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी। 2. इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है। 3. इनका मूड पता ही नहीं चलता, कब बिगड़ जाए। 4. अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट हो जाएं। 5. दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं। 6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। 7. ये पिछला हिसाब याद रखते हैं। 8. अपने राज कभी नहीं खोलते। 9. इनको जबर्दस्ती तारीफ चाहिए। 10. सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन की ही। 11. दोनों ही रौब से काम लेते हैं। 12. इनकी नजर हमेशा आपकी जेब पर रहती है। सूचना जनहित में जारी! —
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं। पत्नी- क्यों क्या हुआ? पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?