पति और पत्नी दोनों मंदिर गये। पति: तुमने क्या मांगा? पत्नी: कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें, और आपने? पति: ये मेरा सातवां जन्म हो।
पति,पत्नी से, "अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाऊंगा।" पत्नी: दूसरी शादी तो नहीं करोगे? पति: पागल का क्या भरोसा, कुछ भी कर सकता है।
पत्नी ने अपने पति से पूछा,"जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बसूंदी, लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते?" पति ने कहा, "दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी।"
पत्नी, पति से, "रात को आप शराब पीकर गटर में गिर गए थे।" पति: क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम 4 दोस्त,1 बोतल, और वो तीनों कम्बख्त पीते नही।
सुहागरात पर पत्नी बोली, "आप तो हज़ारो में एक हैं।" पति को गुस्सा आ गया और एक जोर का थप्पड़ मारकर बोला,"बाकि 999 कौन हैं?
पत्नी: क्यों जब मैं मोटी हो जाउंगी तब भी तुम मुझे ऐसे ही प्यार करोगे? पति: बिलकुल नहीं, मैंने सिर्फ सुख-दुःख में साथ देने का वादा किया था, मोटे पतले में नहीं।
प्रोफेसर: विवाहित स्त्री पर किस प्रकार के भावों का प्रभाव पड़ता है। विद्यार्थी: जी, पति के स्वभाव का और बाज़ार के भाव का।
पत्नी: सुनो जी डॉक्टर ने मुझे एक महीने के आराम के लिए खूबसूरत विदेशी देश जाने को कहा है, हम कहाँ जायेंगे? पति: दूसरे डॉक्टर के पास।
पत्नी ने पति को फोन किया और पूछा,"कहाँ हो?" पति: ऑफिस में हूँ, बहुत व्यस्त हूँ और तुम क्या कर रही हो? पत्नी: KFC में तुम्हारे पीछे बच्चों के साथ बैठी हूँ, और बच्चे पूछ रहें हैं पापा के साथ ये कौनसी बुआ बैठी है?
मरीज़: डॉक्टर साहब मुझे बोलने में बड़ी दिक्कत आती है। डॉक्टर: आपको यह तकिफ कब से है? मरीज: जी जब से मेरी शादी हुई है और ख़ासतौर पर तब होती है जब मेरी पत्नी मेरे सामने होती है।
पत्नी की शक करने की हद: पति प्यार से,"मैं तुम्हें इसी तरह सात जन्मों तक प्यार करूंगा।" पत्नी: हाँ हाँ मुझे पता है, आठवें जन्म में उस डायन तुम्हारी सेक्रेटरी के साथ ऐश करोगे।
पति: हर सुबह जब मेरी आँख खुलती है तो मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि भगवान सबको तुम्हारे जैसे पत्नी दे। पत्नी खुश होते हुए बोली,"अच्छा।" पति: हाँ आखिर मैं अकेला ही क्यों दुखी रहूँ?