अगर पति और पत्नी में झगड़ा हो जाये और पत्नी की बातें बर्दाश्त से बाहर हो जायें तो पति को चाहिए कि जूता उठाये; और . इज्ज़त के साथ, घर से निकल जाये। वैसे तो जो आप समझ रहे हैं, वो भी सोच अच्छी है। बस सिर्फ हिम्मत की कमी है।
अगर आपकी पत्नी आपकी नहीं सुनती है तो . .. ... .... इतने ध्यान से क्यों पढ़ रहे हो? किसी की भी नहीं सुनती।
पति: मैं तुम्हें शादी की 10वीं सालगिरह पर अंडमान और निकोबार द्वीप पर लेकर जाऊंगा। पत्नी: सही में, और 25वीं सालगिरह पर? पति: वापस लेने आऊंगा।
ससुर (दामाद से): अनमोल हीरे जैसी बेटी दी है तुम्हें मैंने। दामाद: रहने दीजिए, अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे?
जो आँखें बंद करके प्रेम करे वो है - 'प्रेमिका'; जो आँखें बंद होने तक प्रेम करे वो है - 'माँ'; और जो आँखें दिखा दिखाकर प्रेम करे वो है - 'पत्नी'।
प्यार + ख्याल = माँ। प्यार + डर = पापा। प्यार +साथ = बहन। प्यार + लड़ाई = भाई। प्यार + जिंदगी = गर्लफ्रेंड। प्यार + ख्याल + डर + साथ + लड़ाई + जिंदगी = पत्नी।
अपनी पत्नी को 100% कमाई देने से 10% का सुख मिलता है। किसी दूसरे की पत्नी को अपनी कमाई का 10% देने से 100% सुख मिलता है। पैसा आपका और फैसला भी आपका - . .. ... जागो ग्राहक जागो।
बंता: यार, ससुराल में दमाद की इज्ज़त सबसे ज्यादा क्यों होती है? संता: क्योंकि, वो जानते हैं कि यह वह महान आदमी है जिसने उनके के घर के तूफ़ान को संभाल के रखा है।
सुहागरात पर पति ने पत्नी से कहा, "सब से प्यार से रहना, सभी का सम्मान करना, हमेशा सच बोलना, कभी किसी का दिल मत दुखाना"। पत्नी उठी और कमरे का दरवाजा खोलते हुए बोली, "सब अंदर आ जाओ, यहाँ सत्संग चल रहा है"।