पठान 100 रूपए के नोट पर लिखे नंबर को डायल कर रहा था! दूसरा पठान: तुम क्या कर रहे हो? पहला पठान: मैं ये देख रहा था कि कैद-ए-आजम तो वफात पा गए तो उनका मोबाइल किस के पास है!
मैंने उससे पूछा था, `क्या धूप में बारिश होती है`? वो हँसते-हँसते रोने लगी; और धूप में बारिश होने लगी!
किसी ने फूल से पूछा: जब तुम्हें तोड़ता हूँ तो दर्द नहीं होता! उसने कहा: मैं उस वक्त अपना दर्द भूल जाता हूँ: जब मैं किसी की ख़ुशी का सबाब बनता हूँ!
गुड्डी: प्लीज मुझे कुछ अच्छे मैसेज भेजो! पप्पू: मैं पढाई कर रहा हूँ! 2 मिनट बाद: गुड्डी: क्या हुआ, और भेजो न?
'वक़्त, दोस्त और रिश्ते`; ये वो चीजें हैं जो हमें मुफ्त मिलती हैं! मगर इनकी कीमत का तब पता चलता है, जब ये कहीं खो जाती हैं!
शिक्षक: बताओ, `आई लव यू`` का आविष्कार किस देश में हुआ? पप्पू: चाइना में! शिक्षक: वो कैसे? पप्पू: इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं, सर! न कोई गारंटी, न कोई वारंटी! चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक!
मैंने पूछा अपने प्रभु से, `क्यों तू मेरी दुआ उसी वक्त नहीं सुनता?` तो प्रभु ने मुस्कुरा कर कहा, `मैं तो तेरे गुनाहों कि सजा भी उसी वक्त नहीं देता!`
पाकिस्तानी नागरिकों का नारा: न छीनो मेरे मुल्क के नौजवानों से फेसबुक की सर्विस, ज़रदारी: एक यही तो वो बुक है जो आज कल नौजवान दिल लगा कर पढ़ते हैं!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से; सामना न हो कभी तन्हाईओं से! हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका; यही दुआ है दिल की गहराइयों से! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश; हर दिन आये आप के जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले! शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!