बंता: पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं? संता: क्योंकि शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से में आते हैं और पत्नी बे-गम हो जाती है!
संता: यार तुम रोज मंदिर क्यों जाते हो? बंता: क्योंकि वहा पर आरती, पूजा, अर्चना, भावना, शांति, वंदना और उपासना है!
बंता: आप परेशान क्यों हैं? संता: मेरी पत्नी 6 बच्चे चाहती है और मैं भी 6 बच्चे चाहता हूँ! बंता: तो इसमें परेशानी की क्या बात है? संता: जिसमे 12 बच्चे रह सकें ऐसा मकान लेना मेरे बस की बात नहीं!
बंता: तुमने पूरे टॉयलेट में पोटी क्यों कर दी? संता: यार फोन आ गया था! बंता: तो क्या हुआ? संता: तुमने आईडिया की ऐड नहीं देखी `वॉक वेन यू टॉक`!
बंता: लड़कियां शादी के बाद मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं? संता: इससे लड़को को पता चल जाता है कि जिस प्लाट पे उनकी नज़र हैं वो प्लाट बिक चुका हैं!
संता प्लेटफॉर्म से रेल की पटरी पर कूद गया! बंता: मरने का इरादा है क्या? संता: मरोगे तो तुम तुमने सुना नहीं ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है!
बंता: आप आयकर विभाग में क्या करने आये हैं? संता: मैं तो यह देखने आया हूँ कि जिनके लिये मैं दिन रात काम करता हूँ वो लोग हैं कैसे?
बंता: क्या बाईबल में लिखा है कि जो लोग सिगरेट पीते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं? संता: नहीं पर जो जितनी ज्यादा पीते हैं वो उतनी जल्दी स्वर्ग में जाते हैं!
बंता: अच्छा तो पिछले हफ्ते आपके दादा का देहांत हो गया! उन्होंने मरने से पहले आखिरी शब्द क्या बोले? संता: बेचारे आखिरी शब्द भी नहीं बोल पाये क्योंकि मरते दम तक मेरी दादी उनके साथ थी!
बंता भाषण दे रहा था! जब तक उसका भाषण खतम हुआ सारे श्रोता चले गये, सिर्फ़ संता रह गया! बंता: मुझे ख़ुशी है कि आप ही केवल ऐसे ब्यक्ति हैं जिन्हें मेरा भाषण समझ आया है! संता: जी ऐसी बात नहीं! दरअसल आपके बाद मेरा भाषण है!
संता: तुम गाड़ी चलाओ, मैं भगवान् को प्रार्थना करूँगा! बंता: क्यों क्या तुम्हें मेरी ड्राइविंग पर विश्वास नहीं है? संता: क्या तुम्हें मेरी प्रार्थना पर विश्वास नहीं है?