अध्यापक छात्र से: जो दूसरे को अपनी बात न समझा सके वो एक नम्बर का गधा होता है! . .. ... पप्पू: सर, क्या मतलब! मैं समझा नही, आप क्या कह रहे हैं?
टीचर पप्पू से: पढ़ाई करो वरना कोई तुम्हें जॉब नही देगा! . .. ... पप्पू टीचर से: पढ़ाई वो लोग करते हैं जिन्हें जॉब चाहिए, हम तो जॉब देंगे!
टीचर: मैं जो प्रश्न पूछूँ उसका उतर फटाफट देना! बच्चे: जी मैडम! टीचर: अमेरिका के कैपिटल का क्या नाम है? . .. ... पप्पू: फटाफट!
मैडम(पप्पू से): बेटा, क्यों रो रहे हो! पप्पू: मैडम जी, स्कूल की बेल टूट गई हैं! मैडम: तो इस में रोने की क्या बात हैं! पप्पू: अब हमारी छुट्टी कैसे होगी!
जीतो: बेटा, सेब खओंगे! पप्पू: नहीं! जीतो: बेटा, आम खओंगे! पप्पू: नहीं! जीतो: बेटा, संतरे खओंगे! पप्पू: नहीं! जीतो: बिल्कुल बाप पर गया है, जूते ही खायेगा!
पप्पू: मम्मी, रात को जब मै सुसु करने गया तो बाथरूम की लाइट जल गई! जीतो: हराम खोर, तु आज फिर फ्रीज़ में सुसु कर आया!
मैडम: जब बिजली चमकती है, तो हमें रोशनी पहले और आवाज़ बाद में क्यों आती है? पप्पू: क्योंकि हमारी आँखें आगे हैं और कान पीछे हैं!
मैडम: मोटर साइकिल के कितने टायर्स होते है? पप्पू: मैडम जी, 6 टायर्स होते हैं! मैडम (गुस्से में बोली): कैसे? पप्पू: 4 मोटर के 2 साइकिल के, हुए न 6 टायर्स!
मैडम ने एक बार क्लास में बच्चो को "माई टीचर" पर 10 लाइन लिखने को कहा! थोड़ी देर बाद पप्पू ने मैडम को पुछा, "मैडम, 'मस्त आइटम' को इंग्लिश में क्या कहते हैं?"
मास्टर: दो में से दो गए तो कितने बचे? पप्पू: मास्टर जी, मुझे समझ में नहीं आया! मास्टर: बेटा, तुम्हारे पास दो रोटी हैं! तुमने दोनों खा लीं, तो तुम्हारे पास क्या बचा? पप्पू: मास्टर जी, सब्जी!
पप्पू दरवाजे की बेल बजाने की कोशिश कर रहा था! तभी एक बूढ़े आदमी ने देखा और बेल बजा दी और पूछा, `बेटा, और कुछ!?` पप्पू बोला, "अब भाग बुड्ढ़े, घर पता नही किसका है!"
एक बार जब पप्पू लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आया तो मैडम ने कहा, "तुम इतना लेट, स्कूल क्यों आते हो?" पप्पू: मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें; बच्चे इसका गलत मतलब लेते हैं!