पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं” पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???”
पति: अरे सुनो मुन्ना रो रहा है, चुप कराओ इसे। पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूँ या बच्चे संभालूं, मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो। पति: फिर रोने दे मैं कौन सा इसे बारात में लेकर आया था।
बीवी ने नई सिम ख़रीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी। वह किचन में गई और पति को फोन किया। बीवी: हैलो डार्लिंग। पति (धीरे से बोलते हुए): तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है।
पत्नी: जानू, ragging किसे कहते हैं? पति: वही जो तुम ज़बरदस्ती हर anniversary और birthday पर gift माँगती हो ना... उसे अंग्रेजी में ragging कहते हैं।
पत्नी: अजी सुनते हो ये मिर्ची किस मौसम में लगती है? पति: कोई खास मौसम नहीं, जब सच बोलो तब लग जाती है।
*पत्नी बोली* …. ओ जी थे हर बात मं म्हारा पीहर वाला न बीच मं क्यूँ ल्याओ हो। जो केवणो है म्हन सीधो- सीधो के दिया करो *पति बोल्यो* : देख बावळी, अगर आपणो मोबाइल खराब हु ज्याव तो आपां मोबाइल न थोड़ी बोलां , गाल्यां तो कंपनी वाला न ही काढस्यां नी गेल सफी कठई की………
पति बाथरूम में घुसा और नहाने के बाद :- अरे सुनो , ज़रा तौलिया देना । पत्नी (चिल्ला के ) :- हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो । अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूं । बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो वो भी मैं उठाऊं । नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते । कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने । गीले गीले बाहर निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे । फिर उस पे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी । एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी । फिर ३ दिन तक नहीं आई । मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के । पति (मन में सोचते हुए ) :- साला , नहा के गलती कर दी या शादी करके !!!!!!!!
पति – जल्दी से टिफन दे मैं लेट हो गया ऑफिस को पत्नी – चिल्ला क्यों रहे हो लो पकड़ो पति – क्या सब्जी बनाई है पत्नी – सब्जी छोड़ो शाम को जल्दी घर आजाना पति – क्यों मेरी याद आती है शाम को पत्नी – . . . . ज्यादा रोमांटिक मत हो शाम को बर्तन धोने की तुम्हारी बारी है इसलिए याद दिला रही हूँ
पति – आज काम वाली बाई नहीं आयी क्या पत्नी – आयी तो है कमरा साफ़ कर रही है पति – ओह्ह मुझे आज कल कम दिखाई देने लगा है सोच रहा हूँ चश्मा बनवा लूँ पत्नी गुस्से में बोली – . . . . कोई फायदा नहीं है मोहल्ले में सबसे सुन्दर मैं ही हूँ
पत्नी: रक्षा बंधन के दिन आप घर जल्दी आ जाना... पति : जल्दी क्यों...??? पत्नी: कुछ नहीं...मैंने 5000/- रुपयों ki शर्त लगायी हैं अपनी पड़ोसन से..के आप आज उसको "राखी" बंधेंगे.... (पति 2-3 दिनौ के लियें लापता होने की सोच रहा हैं)
पत्नी: मुझे नई साड़ी चाहिए, अम्मा जान से मँगवाओ ना। पति: कौन अम्मा जान? पत्नी: वही अपनी दुकान अम्मा जान। पति: अरे गँवार अम्मा जान नहीं amazon है वो।
बीवी: मैं तुमसे नाराज़ हूँ। पति: मैंने क्या किया? बीवी: तुमने सॉरी बोलकर मेरे लड़ाई के मूड का सत्यानाश कर दिया।