पत्नी ने पति को आफिस में फोन कर के पूछा - "आज लंच में क्या खाया ?" पति ने झल्ला कर कहा "तुम्हे बस इतना ही आता है . क्या खाया , कौन सा सीरियल देखा , कौन सा गाना सुना ?" पत्नी ने कहा - "ओह माफ करना , तो ये बताइये कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा , काबू में करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने चाहियें ? और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहियें?" पति ने थोड़ी देर मौन रहने के बाद कहा "दाल चावल दही सलाद खाया"
फ़रमाइशी गीतों के इस कार्यक्रम में अगली फ़रमाइश लेते हैं दिल्ली से "अरविन्द जी" की.... . गीत के बोल हैं :- . . . . . . . . . . "सजना है मुझे...धरना के लिए".:d:d
लोग अकसर उस जगाह पे जाते हे जहा पे इतिहास होता हे,:/ मगर हम तो जहा भी जाते हे वहा इतिहास बना के आते है,:/:d:d
फ़रमाइशी गीतों के इस कार्यक्रम में अगली फ़रमाइश लेते हैं दिल्ली से "अरविन्द जी" की.... . गीत के बोल हैं :- . . . . . . . . . . "सजना है मुझे...धरना के लिए"
वो तो शुक्र है सुजैन 400 करोड़ पर मान गई वरना मुझे डर था कहीं वो ऋतिक भाई से जादू की आधी शक्तियाँ न माँग ले
पोस्टर में आमिर ने अगर रेडियो के साथ एक लोटा भी पकड़ा होता, तो ये समझना आसान होता कि बिना कपड़ों के वो रेलवे ट्रैक पर क्या करने गए थे !
एक बुढिया का दामाद बहुत काला था, वो पहली बार ससुराल गया ! बुढिया :-- दामाद जी, कम से कम एक महिना तुम यहाँ रुको, दूध, दही खाओ मौज करो... इसी बहाने हमें भी दूध, दही मिल जायेगा ! दामाद :-- क्या बात है सासु माँ, आज बहुत प्यार जता रही हो मुझ पर ? बुढिया :-- ऐसी कोई बात नहीं है, दरअसल कल हमारी भैस का बच्चा मर गया तुम्हे देखकर भैस कम से कम दूध तो दे देगी !
दामादजी शादी के बाद पहली बार ससुराल गए। गाँव वालों से पूछा : यहाँ एंजोयमेंट के लिए कुछ नहीं है क्या ? गाँव वाले : नहीं बाबू । एक थी वो भी आप ले गए ..
यारो फैसबुक पर किसी लङकी को hey, hellow लिखने से अच्छा है !!!!!! एक पत्थर उठाओ और कुत्ते के दे मारो !!! reply बङा fast और मस्त तरिके से करता है !!!!!! try करों !!!!!!! और हां में तो ऐसा हि करता हुँ !!!!!